आज जैसे ही "
साप्ताहिक फोरवर्ड ई-
मेल सफ़ाई अभियान" -
अपुन की आदत है कि हफ्ते भर के जितने फोरवर्ड मेल आते हैं उनका निपटारा रविवार को किया जाता है कि किसे रखना है और किसे हमेशा के लिए अलविदा करना है -
शुरू ही किया था कि सबसे पहली मेल पर ही मन उदास हो गया। मेल का शीर्षक था -
Outstanding Journlism -- Breaking News These Days,
शायद आप सभी ने ये मेल या समाचार देखे भी हों। बस मन में आया कि चलो ब्लॉग पर भी चस्पा कर दिया जाए। आजकल हमारे ब्लॉग जगत में कुछ प्रसिद्ध पत्रकारों का जमावड़ा रहता है तो उम्मीद यही है कि शायद उनमें से कोई तो आगे आयेगा जिनके लिए TRP
रेटिंग से जादा अंतरतम की आवाज़ महत्वपूर्ण होगी...




3 comments:
ही ही बिल्लो रानी पर तो आजकल एक गाना है ना... शायद उसी का असर होगा :D
आजकल न्युज देखता कौन है... कम से कम मै तो नहीं
जाने आखिर ये टी आर पी मिल कैसे जाती है?
एक ही बात को एक हफ्ते रगड़ना इलेक्टानिक मिडिया का शगल है ,गाँव देहात की बड़ी ख़बर भी दब जाती है बड़े लोगो की कुत्ते बिल्ली कही आगे हो जाते है ....
ya, its true. i can,t understand that how these channel are getting awards after showing like these thing.
I think its show only capitalisation
Post a Comment