Wednesday, May 20, 2009

कितना बड़ा षड़यंत्र....




ना ना , डरिये नहीं, यहाँ किसी ख़ास षड़यंत्र के बारे में ना बताते हुए आपको बस ये बता रहा हूँ की आखिर षड़यंत्र होता क्या है..

दरअसल अभी अचानक एक बहुत पुरानी किताब में षड़यंत्र शब्द की विवेचना मिल गई, उसे पढ़ के ही ध्यान गया कि आखिर षड़यंत्र को षड़यंत्र क्यूँ कहते हैं. अगर हम षड़यंत्र का संधि - विग्रह करें तो पायेंगे कि ये मूलतः दो शब्दों से मिल कर बना हुआ शब्द है. षड़यंत्र मतलब षट + यन्त्र - यानी कि छः अलग अलग यंत्र. तो अब ये छः कौन कौन से यन्त्र हुए? चलिए जैसा मैंने पढ़ा वैसे का वैसे टिपिया दे रहा हूँ -

षड़यंत्र सफल करने के लिए छः तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है -

१- व्यूह रचना तैयार करना
२- विश्वास जीतना
३ - उसके बाद वार करने के लिए सही समय का इन्तजार करना
४ -वक़्त मिलते ही गले लगा कर खंजर घोंपना
५- सबूत नष्ट करना और
६- भाग जाना

तो अब ऐसे षड़यंत्र करने वालों से सावधान रहिये, और ब्लोगिंग करते रहिये...