
चलिए अब जादा पहेलियाँ ना बुझाते हुए मिलवा ही देते हैं उनसे। और वो हैं माननीय "59595". देखा, चोंक गए ना। चलिए कोई बात नही, अब पूरा माजरा बता ही देते हैं आपको। वो हुआ यूँ की अचानक हमारे मोबाईल पर एक संदेश आया जिसका मजमून कुछ ऐसा था -
"अब अपने पिछले जन्म के बारे में जानना कितना आसान, सिर्फ़ अपनी जन्म तिथि
ऐसा नही है कि इस तरह के sms कोई नई बात हो, अक्सर ही जानिए आपका दिन कैसा होगा या क्या कहते हैं आपके सितारे टाईप sms तो बहुत देखे सुने थे और कभी उनको भाव भी नही दिया, पर इस sms ने सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर किस तरह भांति भांति के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं भोली जनता को उल्लू बनाने के लिए॥ माना कि पैसे कमाने का सोचना कोई ग़लत बात नही पर इस तरह?? पर कही भी किसी भी बात की कोई रोक टोक नही है, क्यूँकी इस सबके पीछे वही पैसे का खेल है। आजकल ये sms मार्केटिंग का ऐसा दौर आया है कि जहाँ देखो वहां बस ऐसे sms। टीवी हो, रेडियो हो, समाचार पत्र या मोबाईल, हर जगह ये sms का ऐसा माहोल बना है कि अब लोग भी ये भूल जाते हैं कि इस सबके पीछे सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसे कमाने का खेल है॥
ऐसे ज्योतिषियों का ना तो कोई अता पता होता है, ना ऐसी गणनाओं के पीछे कोई लॉजिक। भला ये कैसे सम्भव है कि केवल जन्मतिथि से किसी का पिछला जन्म पता चल जाए.. इसका तो वही मतलब हुआ कि मेरी जन्मतिथि वाले दुनिया के सभी लोग पिछले जन्म में एक ही चीज थे। वाह, क्या कमाल है॥
केवल चेक करने के लिए हमने भी अपने २ रुपये का चूना लगाया और जवाब पाकर समझ नही आया कि कैसे react किया जाए। इन महान ज्योतिषी के अनुसार हम एक सिविल इंजीनिअर थे और वो भी बहुत मेहनती। हमने दूसरे नम्बर से २ रुपये गँवाए और वहां भी यही जवाब मिला। उसके बाद हिम्मत नही हुई कि कोई और जन्मतिथि भर के देखने का॥ और आप से भी निवेदन है कि ऐसे ज्योतिषिओं से दूर ही रहें, क्यूँकी आपको तो केवल २ रुपये कि बात लगेगी पर ऐसे २-२ रुपये करके ऐसे ढोंगी ज्योतिषी करोड़ों कमा लेंगे।
10 comments:
bahut khoob likha bhaia. kai din baad likha. jaldi jaldi likha kariye
शुकर है आप सिविल इंजिनियर थे. हमारी तो हिम्मत ही नहीं हो रही की चेक करें. हाहा
शुकर है आप सिविल इंजिनियर थे. हमारी तो हिम्मत ही नहीं हो रही की चेक करें. हाहा
Bade bhaiya, aap bhi kinnu check karne gaye, mere ko hi de diye hote 2 rs mai aapki aura dekh ke bataaye deti :P. ye bhi bata deti ki pichhale janm se kis tarah is janm ka relation hai... healing etc bhi ho jaati :D
haha, jamana badal gaya hai bhaiye..ab isi ka jamana hai..hamko bhi sms aya tha ki know urs wife name. :P
@Garima - baat 2 rs ki nahi hai.bvaat janta ko lootne ki hai. ye to 20 sec me bewkoof bana dete hein..
ab har janam me engineer hi rahoge kya tum.. mujhe to laga ki neta weta hoge..
achcha likha hai vaise.
बहुत बढिया हे
Il semble que vous soyez un expert dans ce domaine, vos remarques sont tres interessantes, merci.
- Daniel
Post a Comment